Bharti

भारतीय सर्कार ने निकली इंडिया पोस्ट पेमेंट बंक लिमिटेड (IPPB) के लिए निकाली बम्पर भर्ती

आईपीपीबी भर्ती २०२३: अगर आप बेरोजगार हैं और चाहते हैं की आपकी सरकारी नौकरी हो तो यह न्यूज़ आपके लिए है। आईपीपीबी ने पुरे इंडिया के लिए कई सारे पदों के लिए भर्ती का नोटिस जरी किया है जिनकी पूरी जानकारी नेचे दी गई है।

किस विभाग के लिए निकाली गई है भर्ती

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (आईपीपीबी) की स्थापना डाक विभाग, मंत्रालय के तहत की गई है। भारत सरकार के स्वामित्व वाली 100% इक्विटी के साथ संचार की पूरे भारत में उपस्थिति है जिसका उद्देश्य है भारत के सभी 1,59,015 डाकघरों, 3 लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों को एक्सेस प्वाइंट के रूप में उपयोग करना।

(जीडीएस) डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए आईपीपीबी बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में अगली क्रांति का नेतृत्व कर रहा है।

साक्षरता और यह नया मॉडल भारत के सबसे बड़े बैंकिंग नेटवर्क को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

हमारी भविष्य की वृद्धि और परिवर्तन की चुनौतियों का समर्थन करने के लिए, आईपीपीबी आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कितने पदों पर भर्ती होंगी

IPPB (इंडियन पोस्ट पेमेंट बंक) में 132 पदों पर भर्ती की ज्याए गी जिन में से कुछ कास्ट केटेगिरी के लोगों को छूट दी जाये गी। जिन जिन कास्ट केटेगरी के लोगो को आरक्षित छुट दी जाये गी इनके बारे में निचे डिटेल में दिया हुवा है। vacancy reserved for

UREWSOBCSCST
561335199

भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार विकलांग व्यक्तियों (न्यूनतम 40% विकलांगता) के लिए क्षैतिज आरक्षण लागू है।

कौन से राज्य से होगी कितनी भर्ती

इंडियन पोस्ट पेमेंट बंक की भर्ती कौनसे राज्य से कितने पदों की ली जायेगी उस की साडी डिटेल निचे कॉलम में दी गयी है।

STATENo of posts
Assam26
Chhattisgarh27
Himachal Pardesh12
Jammu Kashmir7
Ladakh1
Arunachal Pardesh10
Manipur9
Meghalaya8
Mizoram6
Nagaland9
Tripura5
Uttarakhand12

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक या पीजी उत्तीर्ण होना चाहिए तभी सिलेक्शन का मौका मिल सकता है बिना ग्रेजुएट ये नौकरी मिलना मुश्किल है।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

IPPB की भर्ती के लिए उमीदवार का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और सिनगल प्रेस्नोल इंटरव्यू के ज़रिये लिया जाये गा। अगर उमीदवार इंटरव्यू को पास कर लेता है और ग्रेजुएट तभी वो इंडियन पोस्ट पेमेंट बंक में काम करने के लिए सेलेक्ट हो सकता है जिन जिन  उमीदवार  का सिलेक्शन होंगा उनका नाम वेबसाईट पर उपलभ्द  किया जाये गा  अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

क्या होंगी आयु सीमा

इस (ippb) इंडिया post पेमेंट बंक में काम करने लिए उमीदवार की आयो सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होना ज़रूरी है तभी उमीदवार का सिलेक्शन हो सकता है अगर कोई कास्ट कैटेगिरी का उमीदवार हैतो उससे सर्कार की तरफ से अय्यु सीमा में छूट दी जाये गी जैसे के SC/ST कास्ट से तलूक रखने वाले उमीदवार को 5 वर्ष की छूट मिले गी यानि अगर वो ३५ वर्ष से 5 साल का बड़ा भी है तो उसको इस भर्ती में हिस्सेदारी पर्याप्त करी जाये गी,OBC कास्ट  के सभी उमीदवार को 3 साल की छूट मिल रही है।

आवेदन करने का तरीका

योग्य, ऊर्जावान और गतिशील उम्मीदवार जिन्हें अनुबंध के आधार पर कार्यकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

नीचे दिए गए विवरण के अनुसार ऑनलाइन आवेदन मोड। इच्छुक उम्मीदवार जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वो IPPB की ऑफिसियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन करलें।

क्या है आवेदन फीस

इंडियन पोस्ट पेमेंट बंक में आवेदन करने के लिए भारतीय सर्कार उमीदवार से आवेदन फीस ले रही है जो के कुछ इस पारकर है।

कास्ट केटेगिरी (SC/ST/PWD)  100 रूपये
बाकि के उमीदवार (general)  300 रुपये

अगर अप का IPPB भर्ती के लिए सेलेक्ट नहीं हो पते हैं इंटरव्यू और ऑनलाइन टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो इस सूरत में अप को अप के आवेदन फीस वापस नहीं दी जाये गी।

क्या होगा नौकरी का स्थान

ऑनलाइन आवेदन करते समाये ही उमीदवार दिए गए विभिन्न स्थानों में से अपना पसंदीदा 3 स्थान चुन सकते है काम करने का स्थान उम्मीदवारों की जन्मतिथि के अनुसार तय किया जाएगा (IPPB) की job उमीदवार को पुरे इंडिया में कहीं भी सेवा करने का मौका दिया जयेगा।वेतन एवं भत्ते:इंडियन पोस्ट पेमेंट बंक (IPPB) की भर्ती  में सेलेक्ट होने वाले उमीदवार को बैंक प्रति माह ₹30,000/- (केवल तीस हजार रुपये) की एकमुश्त राशि का भुगतान करेगा। जल्द से जल्द इस भर्ती में बेरोजगार यूवा अपनी sit सेलेक्ट करलें।

मह्तोपुं तारीख

26.07.2023 से 16.08.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोई अन्य नहीं।  विस्तृत निर्देश ऑनलाइन आवेदन करते समय देखे जा सकते है साथ ही एक बात का खास धेयाँ दें के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि और समय तक इंतजार न करें जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

आईपीपीबी भर्ती सारांश

विभागभारतीय पोस्ट पेमेंट बंक (IPPB)
पदों का नाम Executive / कार्यकारिणी 
कुल संखेया टोटल पोस्ट332
एजुकेशन / शिक्षिका योगिता  ग्रेजुएट / PG
आयु सीमा 18 ते 35 वर्ष
आवेदन मधेयम ऑनलाइन
सिलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू और ऑनलाइन टेस्ट
job location पुरे इंडिया में कहीं भी
वेतन एवं भत्ते₹30,000/-
आवेदन फीस ST/SC/PWD की 100 रुपया

जनरल कैटेगिरी की 300 रूपया

आवेदन प्रारम्भ तिथि26.07.2023
आवेदन अंतिम तिथि16.08.2023
एप्लीकेशन फॉर्मhttps://ibpsonline.ibps.in/ippbemay23/
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.ippbonline.com/web/ippb/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker