News

India’s Best Scholarship: इंडिया के सभी विधार्तियों को मिल रही है 15000 रुपियों से भी आधिक की स्कालरशिप, आप 30 सितम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की लिंक निचे  आर्टिकल में दी गई है। 

India’s Best Scholarship: स्कूल में पढना हर कोई चाहता है और बहुत सरे लोग स्कूल की पढाई पूरी  करने बाद अब कॉलेज में जाने वाले होंगे पर इसमें ऐसे भी बहुत विधारती हैं जो पढना तो चाहते हैं पर उनके पास इतने पैसे नहीं है के वो बड़े बड़े कोर्स की फीस भर पाए. पढाई के पैसे नहीं होने की कारन भारत के बहुत सरे छात्र छात्रें हैं जो स्कूल कॉलेज तियाग देती हैं. पढाई छोड़ देने से उनके एजुकेशन का बहुत नुक्सान होता है और उनकी पढाई का सपना सपना ही रहे जाता है. विधार्तियों के पढने का सपना, कुछ कर के दिखना बन के दिखना जैसे डोक्टर, इंजिनियर, वैज्ञानिक, बड़ा ऑफिसर बन्ने के सपने को साकार करने के लिए भारत सर्कार बहुत सी योजना और स्कालरशिप का अवोजन करती ही रहेती है. जिस का लाभ बहुत सरे विधारती उठा कर अपने सपने को साकार करतें हैं.

ऐसे में जहाँ सर्कार की तरफ से योजना और स्कालरशिप दी जाती है वहीँ अप प्रिवेट कंपनी और बैंक वाले भी education को बढ़ावा देने में पीछे नहीं है प्रिवेट कोम्पनिया, बैंक स्कालरशिप का अवोजन करने लगे हैं. इन का स्कालरशिप देने का सिर्फ एक ही मकसद है की इंडिया का हर बच्चा अच्छी तरह से शिक्षित हो जाये क्यूँ के पढ़े गा इंडिया तभी बढे गा इंडिया.

अज हम अप को इंडिया की बेस्ट स्कालरशिप के बारे में बता रहे हैं. ये स्कालरशिप इंडिया की मशहूर बैंक HDFC बैंक आयोजित कर रही है. ये HDFC बैंक भारत के हर ज़रुरत मंद छात्रों को पढाई के पुरे पुरे पैसे देंगी. इस स्कालरशिप की पूरी जानकारी पर्याप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इन में अप को HDFC बैंक की हर छोटी बड़ी जानकारी बताई जाये गी साथ ही इस स्कालरशिप की ऑफिसियल लिंक भी दी गई है जहन एक क्लिक करते ही ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाये गे.

क्या है HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2023-24 ?

HDFC बैंक ने भारत के हर स्कूल, कॉलेज में पढने वाले सभी वेधार्तियों के लिए स्कूल स्कालरशिप का अवेजान किया है. ये बैंक इंडिया के सभी ज़रुरत मंद विधारती जो स्कूल में अच्छा अंकों से पास हो जाते हैं और आगे की पढाई का खर्चा नहीं पूरा कर पते ऐसे सभी विधार्तियों  के लिए scholarship  प्रोविडे कर रहा है.

HDFC बैंक ने सभी विधार्तियों की फाइनेंसियल हेल्प करने के लिए Educational Crisis Support Scholarship (ECSS) नामी एक प्रोगेरम शुरू किया है जिस का मकसद बच्चों को स्कॉलर शिप दे कर समाज में परिवर्तन लाना है.

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme इस परिवर्तन परोगेरम के ज़रिये उग से लेर पग तक के सभी विधार्तियों को स्कालरशिप दी जाये गी. क्लास 1 से ५ के स्टूडेंट्स को १५००० तक की स्कालरशिप मिल सकती है. कॉलेज के स्टूडेंट्स को 75000 रूपये की स्कालरशिप दी जाये गी. इस स्कालरशिप में अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 सेतेम्बेर 2023 है.

HDFC बैंक KG से PG तक के सभी छात्रों के लिए अलग अलग टाइप की स्कालरशिप का अवेजन किया है क्लास 1 से १२ तक, ITI, डिप्लोमा, डिग्री कोई सा भी कोर्सेज हो HDFC बैंक हर फिल्ड से पढाई करने वाले छात्रों उनके एजुकेशनल फीस के हिसाब से स्कालरशिप देंगा.

निचे देख सकते हैं  HDFC बैंक परिवर्तन ECSS प्रोगेरम स्कालरशिप की इम्प्रोर्तन इनफार्मेशन

Name of the ScholarshipHDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2023-24
Provider DetailHDFC Bank
EligibilityStudents pursuing Class 1 to UG and PG course-level studies
AwardUpto INR 75,000
Scholarship CategoryIn School Programme, Beyond School Programme, Professional Education Programme
Last Date to Apply*September 31, 2023
Application ModeOnline
Academic Session2023-2024

कौन कौन से पारकर की स्कालरशिप देंगा HDFC

इस छात्रवृत्ति पोर्टल पर निम्नलिखित छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध  की गई है ।

  1. HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme for School Students 2023 (Merit-cum-Need Based)
  2. HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme for Undergraduate Courses 2023 (Merit-cum-Need Based)
  3. HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme for Postgraduate Courses 2023 (Merit-cum-Need Based)

ऊपर दी गई सभी स्कालरशिप की की पूरी पूरी जानकारी लेने बाद ही अप्प इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करना क्यूँ के स्कूल बेस्ड और कॉलेज  के छात्रों के लिए आवेदन करने का अलग अलग फॉर्म दिया हुवा है इन सभी स्कालरशिप के बार में विस्तार से जानकारी निचे दी गई है।\

1.HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship in School Programme 2023 (Merit-Cum-Means Based)                                                    

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की स्कूल कार्यक्रम में ईसीएस छात्रवृत्ति (मेरिट-कम-मीन्स आधारित) यह उन भारतीय छात्रों के लिए खुला है जो वर्तमान में निजी, सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक पढ़ रहे हैं  और उन छात्रों की पिछली योग्यता परीक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ पास किये हो तभी उनको स्कॉलरशिप मिलेगी।

वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये (2,50,000) से कम या उसके बराबर होनी चाहिए तभी उनको ये स्कॉलरशिप मिले गी।

सकोली छात्रों को कितने रुपैये की स्कॉलरशिप दे रहा है बैंक

HDFC बैंक स्चोली छात्रों को कक्षा 1 से 12 के सभी छात्रों को 15,000 रुपयों की स्कालरशिप देंगा. इस्सी के साथ अगर अप डिप्लोमा, आईटीआई या किस्सी पॉलिटेक्निक के छात्र हैं तो बैंक अप को 18,000 रुपयों की स्कालरशिप provide करे गा है.

2. HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme for Undergraduate Courses 2023 (Merit-cum-Need Based)

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएस स्कॉलरशिप बियॉन्ड स्कूल प्रोग्राम (मेरिट-कम-मीन्स आधारित) यह उन भारतीय छात्रों के लिए खुला आवेदन है जो मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर BA, BCom, BSc, BCA,  आदि जैसे गैर पेशेवर पाठ्यक्रम कर रहे हैं उन सभी अंडरग्रेजुएट छात्रों को HDFC bank  ECSS परिवर्तन परोगराम के मधेयम से स्कॉलरशिप देंग। अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्सेज जैसे BTech, MBBS, LLB, B Arch इन कोर्सेज को करने वाले सभी विधार्तियों को भी इस स्कॉलरशिप से लाभ मिल रहा है.

अप्ल्ल्ये करने वाले सभी विधार्तियों को पिछली योग्यता परीक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी.

वार्षिक पारिवारिक आय INR 2.5 लाख (2,50,000) से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।

अंडरग्रेजुएट छात्रों को किस पारकर और कितने रुपैये  मिलेगी स्कॉलरशिप

जनरल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज करने वाले सभी छात्रों को HDFC बैंक मात्र 30,000 रुपियों की स्कॉलरशिप provideकर रहा है।

प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज करने वाले सभी विधार्तियों को 50,000 रुपियों की स्कॉलरशिप मिलेगी।

3. HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme for Postgraduate Courses 2023 (Merit-cum-Need Based)

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023 के मधेयम से उन छात्रों के लिए स्कॉलरशिप निकली है ज छात्र पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज जैसे MTech, MBA, मास्टर डिग्री, या PG के कोर्सेज कर रहें हैं  ऐसे सभी छात्रों को परिवर्तन ECSS प्रोग्राम HDFC बैंक के मधेयम से स्कॉलरशिप दी जाये गी.

अप्ल्ल्ये करने वाले सभी विधार्तियों को पिछली योग्यता परीक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी।

वार्षिक पारिवारिक आय INR 2.5 लाख (2,50,000) से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।

पोस्टग्रेजुएट छात्रों को कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

PG करने वाले सभी विधार्तियों को HDFC बैंक कुछ इस पारकर से स्कॉलरशिप दान कर रह है। गेनरल पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले छात्रों को 35,000 हज़ार रुपियों की स्कॉलरशिप देंगा। प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज करने वाले सभी छात्रों को 75,000 रुपिओं स्कॉलरशिप मिलेगी।

HDFC स्कॉलरशिप २०२३ के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स ज़रूरी है

hdfc बैंक परिवर्तन स्कॉलरशिप लेने वाले सभी छात्रों को निमेलिखित डाक्यूमेंट्स को उपलोड करना अवशक है फिर चाहे वो छात्र स्कूली छात्र हो या फिर अंडरग्रेजुएट या ग्रेजुएशन का छात्र हो सभी  आवेदन करने वाले छात्रों को निचे दिया हुवा डाक्यूमेंट्स ही अपलोड करना होंगा। तो आइये देखते हैं कौन कौन से डाक्यूमेंट्स को अवेशाकता है।

  • Passport size photo आवेदन करने वाले छात्र का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Aadhar card उमीदवार का aadhar  card का फोटो दोनों साईट से
  • Admission proof: छात्र फिल हल 2023 में जो भी कुरेस कर रहें है उन का current साल का admission letter की अवेशाकता है. एडमिशन प्रूफ में अप Institution का ID Card या फिर  Bonafied Certificate भी अपलोड कर सकते हैं.
  • Fees proof receipt:  Academic year २०२३ की स्कूल / कॉलेज की सालाना फीस की रिसिप्ट अपलोड करना ज़रूरी है
  • Last year marksheet:  पिछले वर्ष की मार्कशीट (2022-23) की अप्लोअद करें. यदि आपके पास 2022-2023 सत्र के लिए मार्कशीट नहीं है, तो कृपया 2021-22 सत्र के लिए मार्कशीट अपलोड करें.
  • Income certificate proof: स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले उमीदवार के फॅमिली में से किस्सी भी एक आदमी का income proof सर्टिफिकेट अपलोड करना ज़रूरी है. उमीदवार अपना खुद का income proof पात्र अपलोड नहीं करेगा. अपने घर में किस्सी बड़े भाई या पिता का income प्रूफ पात्र ही अपलोड करें.
  • Bank passbook details:  बैंक Passbook आवेदन करने वाले उमीदवार का बैंक passbook का फोटो अपलोड करना है. स्कॉलरशिप लेने वाले छात्र का अकाउंट HDFC bank में नहीं भी खुला होंगा तो कोई मसला नहीं है जिस भी बैंक में अकाउंट खुला होंगा छात्रों की स्कॉलर शिप उस बैंक में आजायेगी.
  • roof of family/personal crisis:  उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पिछले तीन वर्षों के दौरान आए व्यक्तिगत या पारिवारिक संकटों का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वे शिक्षा की लागत वहन करने में असमर्थ हैं और पढ़ाई छोड़ने का खतरा है.

अच्छी बात ये है की आगर अप के पास  क्राइसिस crisis का कोई प्रूफ नहीं है और अप का परिवार कोई भी crisis का पीड़ित नहीं है तब भी अप ये स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते हैं ।

Hdfc scholarship के लिए कैसे करें अप्लाई

HDFC बैंक परिवर्तन ECSS प्रोग्राम के मधेयम से दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें इस की पूरी जानकारी निचे स्टेप बी स्टेप दी गई है । अप बास इस स्टेप को फॉलो करते जाएँ अप का स्कॉलरशिप का फोरम फिल हो जाये गा।

सब से तो अप को buddy4study की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है क्यूँ के hdfc बैंक का स्कालरशिप फॉर्म buddy 4 study वेबसाईट से भरा जा रहा है। buddy4 study वेबसाइट की लिंक निचे दी गई है दी गई लिंक पर बास अप कोएक क्लिक करना है ।

  • Buddy4 study की साईट पर जा कर अप को अपने email id / मोबाइल नंबर / Gmail से रजिस्टर करना है साथ ही लॉग इन भी करना है।
  • जैसे ही अप रजिस्टर करते हैं अप को HDFC  बैंक परिवर्तन ECSS प्रोग्राम स्कॉलरशिप का पेज ओपन हो जाये गा।
  • पेज ओपन होते ही वहन apply now बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म अप की डिटेल्स मांगेगा.
  • अब अप को अपनी education के आधार पर इनफार्मेशन डिटेल्स फिल करना है।
  • जिस जिस documents अवेशाकता है वो सब डाक्यूमेंट्स पात्र को अपलोड करना होंगा।

जब अप सब डिटेल्स सही से भर लें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने बाद यदि आवेदन में भरे गए सभी विवरण पूर्वावलोकन स्क्रीन पर सही ढंग से दिखाई दे रहे हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

Hdfc बैंक परिवर्तन स्कॉलरशिप प्रोग्राम में  उमीदवार को किस पारकर सलेक्ट किया जाये गा इस की सरुई जानकारी निचे दी गई है। hdfc  बैंक परिवर्तन के ECSS  कार्यक्रम 2023 की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद उम्मीदवार की एक मेरिट सूची तैयार करेंगे। कंपनी पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन के साथ-साथ उम्मीदवार के आय स्रोतों के अनुसार एक मेरिट सूची तैयार करेगी। इसलिए यदि छात्रों को वास्तव में जरूरत है, तो कंपनी लाभार्थी उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए उनकी प्राथमिकता प्राप्त करेगी। हालाँकि, कंपनी उम्मीदवारों के दस्तावेज़ सत्यापन के समय एक छोटा साक्षात्कार interview भी आयोजित किया जाये गा।

स्कालरशिप का फॉर्म भरने की आखरी तारीख 30 सितम्बर 2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.buddy4study.com
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

नोट: ऊपर दी गई सभी जानकारी इन्टरनेट, ऑफिसियल विज्ञापन और रिसर्च से लिखी गई है। अगर कोई जानकारी सही नहीं साबित होती है तो यह हमारी ज़िम्मेदारी नहीं है। हम सिर्फ ऑनलाइन नोटिस से इनफार्मेशन जमा कर कर हमारी वेबसाइट में अपडेट करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker