Teacher Bharti 2023: अगर आप टीचर हैं तो आज आपके लिए एक बहुत ज़रूरी सोचना सामने आई है. शिक्षक मंत्री दीपक केसकर ने आज यह बयां दिया है की इस शुकर्वार यानी के 1 सितम्बर २०२३ से पवित्र पोर्टल जारी किया जाने वाला है. जिसका मतलब यह है की टीचर भर्ती 1 सितम्बर से शुरू होने जा रही है.
शिक्षा मंत्री दीपक केसकर के अनुसार टीचर भर्ती के लिए ४५००० पदों की संख्या की मंज़ूरी मिल चुकी है. उम्मीदवार को पवित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट “edustaff.maharashtra.gov.in” पर जा कर इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन देना होगा. भर्ती के लिए एप्लीकेशन 15 दिनों के अंदर भरने होंगे. 15 दिनों के बाद किसी भी उम्मीदवार का एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.