इंडिया संचार मंत्रालय की तरफ से हर राज्य के लिए ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है। इंडिया में सरकारी नौकरी पाने वालों व्यक्तियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है के वह आवेदन कर के सरकारी कर्मचारी बनने का मौका हासिल करे। भारत में बहुत सारे बेरोजगार है जो नौकरी करना चाहते हैं पर उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती इसीलिए इंडिया सरकार ने ग्रामीण डाक सेवक के लिए बहुत सारी भर्तियों का ऐलान किया है।
GDS की इस भर्ती में इंडिया के हर राज्य से सीट निकाली गई है इस सरकारी नौकरी में अपना हिस्सा पाने के लिए बेरोजगार व्यक्तियों को डाक सेवक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को फील कर के आवेदन करना है और भी जादा डिटेल केलिए हमारे आर्टिकल को पढ़िए।
विभाग: भारतीय डाक सेवक संचार मंत्रालय की तरफ से भर्ती का आयोजन किया गया है।
पोस्ट: सरकार की तरफ से यह भारती Gramin Dak Sevaks GDS की पोस्ट के लिए निकाली गई है इस भर्ती का लाभ बेरोजगार यूवक उठा सकते है इसी के साथ सरकारी पोस्टमैन बनने का मौका हासिल कर सकता है।
कुल कितने पदों की भर्ती है ? : ग्रामीण डाक सेवक के लिए कुल 30,041 पदों पर भर्ती की जायेगी इतने बड़ी संख्या में भर्ती की जा रही है ये भर्ती में इंडिया के हर राजे state से भर्ती की जाएगी।
किस राजे से कितने पद के लिए भर्ती होंगी निचे देखा जा सकता है। उत्तरप्रदेश में सब से बड़ी संख्या में भर्ती निकाली गई है उतीरपर्देश में कुल ३०९४ पदों की भर्ती है दोसर नंबर पर महाराष्ट्र से ३०७८ पदों की भर्ती निकाली है और भी बहुत से राजे से ढेर सारी भर्ती निकल कर सामने आई हैं
नौकरी का स्थान: देखा जाए तो इंडिया के हर राजे से भर्ती निकाली गई है इस लिए इंडिया के हर राजे में भर्ती के chance है इसी लिए जॉब स्रथान पुरे इंडिया में रहेगा।
योग्यता पात्रता मानदंड: सरकार के दौरा निकाली गई इस भर्ती के लिए candidates को सिर्फ १०वि कक्षा पास होना ज़रूरी है जो भी लोग इस जॉब को पाना चाहते है उन्हे सिर्फ और सिर्फ 10वी पास होना ज़रूरी है इसी के साथ computer की जानकारी और कंप्इयूटर स्तेमाल करते आना चाहिए साथ ही ड्राइविंग करते भी आना चाहिए तभी अप का सिलेक्शन किया जाये गा
आयु सीमा: संचार मंत्रालय post india ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए कैंडीडेट की सही उमर 18 वर्ष से ले कर 40 वर्ष होना चाहिए 18 साल से कम और 40 साल से बड़ी उम्र के वक्ती इस भर्ती में शामिल नही हो सकते है।
अच्छी बात ये है की संचार मंत्रालय ने कुछ जात के लोगों के लिए आयु में छूट दिया हुवा है। तो दोसर केटेगिरी के लोग इस आयु में छूट का लाभ उठा कर अपनी सीट मनवा सकते है आयु में छूट निचे दिया गया है ।
सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
GDS garmin डाक सेवक भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडीडेट को १०वी कक्षा पास होना जरूरी है १०वी के आधार पर ही कैंडीडेट का selection किया जाए गा। सब से पहले तो १०वि बोर्ड परीक्षा में आने वाले नम्बर की merit list लगाई जाएगी इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडीडेट को सेलेक्ट किया जाए गा। याद रहे ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में high qualification वाले उमीदवार को बिलकुल भी तरजी नही दी जाएगी सब कैंडिडेट के सिर्फ और सिर्फ १०वी के marks, merit list के आधार पर कैंडीडेट को जॉब के लिए सेलेक्ट किया जाए गा ।
आवेदन कैसे करे
GDS ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में आवेदन आनलाइन होंगा आनलाइन आवेदन करने लिए सब से पहले अप को GDS ki official website https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाना है website open हो जाए तो उम्मीदवार को website पर ragistrtion कर लेना है रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को अपनी persnal information डालना है और जो document जरूरी हो जैसे आधार कार्ड, voter I’d card , १०वि पास certificate, photo ये सब document को website पर upload कर देंगे ।
कितनी होंगी आवेदन फीस
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का आवेदन पत्र fillup करने बाद आवेदन पत्र को सबमिंट करने के लिए कैंडीडेट को फीस अदा करनी होती है फीस की रकम 0 से १०० रूपए है
डाक सेवक भर्ती प्रक्रिया में फीमेल कैंडिडेट आवेदन के लिए एक भी रूपए फीस के रूप में नही लिया जाएगा यानी संचार मंत्रालय द्वारा डाक सेवक भर्ती में शामिल होने के लिए औरतों से फीस नहीं ली जाएगी। इस्सी के साथ कुछ cast categories के लोगों से भी फीस नहीं ली जाएगी, जैसे SC, ST और PWD इन cast categories के लोगों की आवेदन फीस 0 rupees हैं यानी के कुछ भी फीस नहीं है बाकी के कैंडिडेट को १०० rupees अवेदन फीस जामा करनी है।
अहम तारिख
इंडिया ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 23 August 2023 है online आवेदन की परकिया 3 August 2023 से चलो हो चुकी है 10 पास यूवक जो Garmin Dak Sevaks में काम करने की इच्छा रखते हैं वो जल्द से जल्द आवेदन कर लें एक बार फिर से बता रहें है की selection सिर्फ १०वी कक्षा के अधार पर होंगा
GDS की ऑफिसियल वेबसाइट
नोट: ऊपर दी गई सभी जानकारी इन्टरनेट, ऑफिसियल विज्ञापन और रिसर्च से लिखी गई है। अगर कोई जानकारी सही नहीं साबित होती है तो यह हमारी ज़िम्मेदारी नहीं है। हम सिर्फ ऑनलाइन नोटिस से इनफार्मेशन जमा कर कर हमारी वेबसाइट में अपडेट करते हैं।