Bharti

सीआरपीएफ (CRPF) में निकली 24645 पदों के लिए भर्ती, महिलाएं भी कर सकती है अप्लाई

क्या आप बेरोजगार हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें क्यूंकि सीआरपीएफ अब देने जा रहा है आपको ₹51,700 से ₹69,100 रूपए तक की नौकरी. इस भर्ती की सबसे खास बाद यह है की इसमें महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन.

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023

central industrial security force (CISF) ने आज एक नोटिस जरी की है जिसमें उन्होंने कुल 24645 पदों के लिए भर्ती का एलन किया है. यह भर्ती पूर्व सेना कर्मी, सब इंस्पेक्टर एसआई, सहायक सब इंस्पेक्टर एएसआई, हेड कांस्टेबल जीडी, और कांस्टेबल जीडी के लिए की जाने वाली है. अगर आप सीआरपीएफ में नौकरी करने की खुवाहिश रखते हैं तो नेचे दी गई जानकारी को पूरी पढ़ें.

आयु सीमा

इस जॉब को पाने के लिए उम्मेदवार की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के बीच में होनी चाहिए. इसके इलावा किसी भी उम्र के लोगों का आवेदन नहीं किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए किसी भी शैक्षणिक योग्यता का एलन नहीं किया गया है. मगर फिर भी उम्मेदवार को एसएससी पास होना ज़रोरी है.

कितनी मिलेगी सैलरी?

विज्ञापनके अनुसार अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी तय की गई है जो के ₹51,700 से ₹69,100 तक होने वाली है.

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल शारीरिक पात्रता विवरण

क्यूंकि यह डिफेन्स जॉब है इसलिए इसमें आपकी मेंटल ताकत से ज्यादा शारीरिक शमता का ज्यादा टेस्ट लिया जाएगा. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के आवेदन के लिए नेचे दिए गए शारीरिक पात्रता विवरण का होना ज़रोरी है.

  • पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई: 165 CM
  • पुरुष उम्मीदवार (उत्तरी क्षेत्र): 160 CM
  • महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई: 162 CM
  • महिला उम्मीदवार (उत्तरी क्षेत्र): 150 CM
  • छाती: 77 से 82 CM.

आवेदन की महत्वपूर्ण तारीख

विज्ञापन के अनुसार उम्मेदवार आज से फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं यानि के 10-08-2023. इस आवेदन की आखरी तारीख है 24-08-2023.

कैसे होगी चयन प्रक्रिया?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की जॉब पाने के लिए आपको कई सारे टेस्ट देने होंगे. इन सभी टेस्ट में आपको पास होना ज़रोरी होगा. फ़ैल होने वाले उम्मेदवार को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. नेचे लिस्ट में सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिए जाने वाले टेस्ट दिए गए हैं.

  1. लिखत परीक्षा
  2. भौतिक
  3. चिकित्सा
  4. मेरिट सूची

सीआरपीएफ भर्ती सारांश

पद का नामसीआरपीएफहेड कांस्टेबल
योग्यताएसएससी पास
पगार₹51,700 से ₹69,100
जॉब का इस्थानपुरे इंडिया में

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की पोस्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. फॉर्म फिल करने की प्रतिकिर्या शुरू कर दी गई है तो जल्दी से जा कर फॉर्म फिल करें. फॉर्म भरने का तरीका नेचे दिया गया है. हर step को सही से फॉलो करें.

Step 1: https://crpf.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर लॉग इन करें.

Step 2: अपना अकाउंट इस वेबसाइट पर बनाए.

Step 3: अपनी बेसिक डिटेल्स फिल करें.

Step 4: अपना आधार कार्ड, फोटो, और दिए गए सभी डॉक्यूमेंट की jpg कॉपी अपलोड करें.

Step 5: फॉर्म की फीस ऑनलाइन भुगतान करें .

इस तरह आपका एप्लीकेशन फिल हो जाएगा. आगे की सारी अनुदेश आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker